कुत्ते बेशक से इंसानी इलाकों में शेर बनकर रहते हों, लेकिन जंगल (Forest) में सबसे ज्यादा खतरा कुत्ते को ही रहता है. शेर और चीते, कुत्ते पर सबसे ज्यादा लपकते हैं और अपना शिकार बनाते हैं. ऐसे में एक शख्स ने कुत्ते को जंगल में बचाने का खास जुगाड़ निकाला है.
कुत्ते को शेर से बचाने के लिए शख्स ने लगाया अनोखा जुगाड़

You must log in to post a comment.