70 के दशक तक सिडनी की एक टूर एजेंसी कोलकाता से लेकर लंदन तक और लंदन से कोलकाता तक आऱामदायक बस सेवा चलाती थी. इसमें खान-पान, रास्ते में होटलों में ठहरने और बसों में स्लिपिंग की व्यवस्था होती थी. ये बस कई देशों से होते हुए जाती-आती थी.
कोलकाता से लंदन तक चलती थी बस सेवा…45 दिनों में पूरी होती थी यात्रा

You must log in to post a comment.