इस थाली में महिला ने एक-दो या 10 पकवान नहीं बल्कि 67 व्यंजन (Andhra Woman Cooks 67-Course Meal) बनाए हैं. इस महिला ने सोशल मीडिया पर दामाद के लिए बनाई गई खास थाली को शेयर किया है. इसके साथ ही उसने कौन-कौन से व्यजंन बनाए हैं इसके बारे में भी बताया है.
दामाद के आने की खुशी में सास ने सजाई 67 व्यंजनों की थाली, देखकर उड़ जाएंगे होश

You must log in to post a comment.