PhD Protests Indore’s Covid-19 Curbs in Fluent English: अपनी योग्यता के बारे में पूछे जाने पर, रायसा ने दावा किया कि उन्होंने भौतिकी में मास्टर ऑफ साइंस किया है और देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से वर्ष 2011 में भौतिक विज्ञान में पीएचडी पूरी की है. यह पूछने पर कि उसने बेहतर नौकरी का विकल्प क्यों नहीं चुना, तो रायसा ने जवाब दिया कि प्राइवेट नौकरी सुरक्षित नहीं है.
पीएचडी होल्डर है महिला बेच रही है फल और सब्जियां, बोलती हैं शानदार इंग्लिश

You must log in to post a comment.