Long Snake video goes viral: नंदा ने ये वीडियो World Snake Day पर शेयर किया है. आपकी जानकारी के लिए यहां पहले ये बता देते हैं कि सारी दुनिया में 16 जुलाई को World Snake Day मनाया जाता है. इस वीडियो में इतना लंबा और खौफनाक सांप दिख रहा है. सांप पेड़ पर रेंगता हुए चढ़ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके मुंह से भी शायद यही निकले ही अरे! मैंने तो इससे पहले इतना लंबा और चौंड़ा सांप तो देखा ही नहीं था.
पेड़ से लिपटे सांप को देख याद आ जाएगी हॉलीवुड फिल्म, खतरनाक है ये Viral Video

You must log in to post a comment.