13 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में बाइक रेस (Bike Race) हुई, इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) को फॉलो किया जा सके इसके लिए सिर्फ 25% सीटों को ही बुक किया गया. जिन लोगों को टिकट मिला वो तो स्टेडियम में रेस देखने आए ही. जो लोग बाइक रेसिंग के फैन थे वो क्रेन लेकर पहुंचे और अनोखे तरीके से मैच देखा.
बाइक रेस देखने क्रेन लेकर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका, Pics वायरल

You must log in to post a comment.