जुलाई के महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होती है. बारिश के मौसम में कई जीव-जंतु बाहर निकल आते हैं और इधर-उधर घूमने लगते हैं. कुछ ऐसा ही तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के थोंडामुतूर इलाके के नरसीपुरम में देखने को मिला. नरसीपुरम में 15 फीट का कोबरा सड़कों पर आ घूमता देखा गया. इस तरह से कोबरा को घूमता देख आसपास के लोग डर गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम को इसके बारे में सूचना दी.
बारिश में मस्ती करने बाहर निकल आया 15 फीट का कोबरा, हैरान हुए लोग

You must log in to post a comment.