आपने आजतक घोड़े, ऊंट और कई जानवरों की सवारी की होगी, लेकिन क्या कभी भेड़ की सवारी की है. नहीं न. एक शख्स ने न सिर्फ भेड़ की सवारी बल्कि इसका मलाल उसे जीवनभर रहेगा. इस खास वीडियो (Video) को शेयर किया है आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने.
भेड़ ने पीठ पर सवारी करने वाले शख्स को दिया 'रिटर्न गिफ्ट', देखें Video

You must log in to post a comment.