मेकअप (Makeup) एक ऐसी चीज है जो इंसान को कुछ से कुछ बना सकती हैं, ये बात हम सबने सुनी भी है और वीडियो में देखी भी है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी अनोखी मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) का वीडियो नहीं वीडियोज सुर्खियों में हैं जो सिर्फ चेहरे को मेकअप से खूबसूरत ही नहीं बनाती है बल्कि क्रिएशन करती है.
मेकअप की जादूगरनी है ये लेडी, कभी हाथों को बनाती है केला, तो चेहरे को चीता

You must log in to post a comment.