इन दिनों अमेरिका के न्यू मेक्सिको (New Mexico) के रियो मोरा नेशनल वाइल्डलाइफ रेफ्यूज (Rio Mora National Wildlife Refuge) में क्लिक की गई एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक हिरण और पहाड़ों को साफ देखा जा सकता है, लेकिन इस तस्वीर में घात लगाए एक शेर भी बैठा हुआ है.
शिकार करने के लिए घात लगाकर बैठा है शेर, क्या आप ढूंढ सकते हैं?

You must log in to post a comment.