कई बार सोशल मीडिया (Social media) की एक पोस्ट लोगों की लाइफ बदल देती है, लेकिन क्या एक पोस्ट किसी कंपनी का लोगो (Company Logo) बदल सकती है? बात थोड़ी सी हैरानी वाली जरूर है, लेकिन ऐसा हुआ है. स्कॉच ब्राइट (Scotch Brite) जल्द ही अपनी कंपनी का लोगो बदलने वाली है. अगर, आपने स्कॉच ब्राइट (Scotch Brite) के पैकेट को कभी ध्यान से देखा होगा तो उसमें एक महिला की फोटो है जिसने माथे पर बिंदी लगाई हुई है.
स्क्रब पैड बनाने वाली कंपनी बदलने जा रही है अपना Logo, कहा-सोच भी बदलेंगे लोग

You must log in to post a comment.